Ujala Yojana 2025: भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक मुख्य योजना है जिसकी शुरुआत 1 May 2015 में नरेंद्र मोदी ने कि थी। इस योजना के तहत लोगो को कम कीमत पर LED बल्ब दिए जाते है। उजाला योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली कि बचत करना है। यह योजना चलाने के बाद 1 साल में ही 9 करोड़ बल्ब बिक गए। जिससे कम से कम 550₹ करोड़ के बिजली बिल कि बचत हुई है। योजना का फुल फॉर्म Unnat Jyoti by Affordable LEDs for all इसका मतलब “सभी के लिए सस्ती एलईडी से उन्नत ज्योति” है।
उजाला योजना का Overview
विषय | विवरण |
योजना का नाम | उजाला योजना (Ujala Yojana) |
Launching Year | 1 May 2015 |
उद्देश्य | बिजली कि बचत करना है | |
लाभ | एक परिवार में Per month ₹150–₹300 तक बिजली बिल की बचत करता है। |
शुरू किसने कि | नरेंद्र मोदी |
लाभार्थी | गरीब लोग |
आवेदन प्रक्रिया | Online and Offline (Both Method can Apply ) |
Official Website | https://www.pib.gov.in/ |
Ujala Yojana पात्रता Eligibility and Criteria
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लाभार्थी के घर में बिजली कनेक्शन होना चाहिए या बिजली बिल होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास Aadhar Card और Mobile Number होना चाहिए।
उजाला योजना Required Documents
- Aadhar Card
- Mobile Number
- Electricity Bill
- Passport Size Photos
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
Ujala Yojana Online Apply
- सबसे पहले आप Ujala Yojana की Official Website पर जाएं।
- फिर अब एक नीले कलर का बॉक्स होगा right hand side में उस बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब उसमे Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अब उजाला योजना के Section में जाएं।
- इसके बाद अब Available Distribution Centre में List देखें।
- ऑनलाइन Portal पर उत्पाद बुक करें फिर distribution centre से प्राप्त करें।
Objectives of UJALA Yojana 2025
- LED बल्ब और LED ट्यूबलाइट्स पुराने बल्ब के मुकाबले कम बिजली खाते है। जिससे बिजली बिल कम आता है।
- LED बल्ब के इस्तेमाल से एक परिवार हर महीने ₹300 रुपए तक का बिजली बिल बचा सकता है।
- LED बल्ब ₹50 से ₹100 में आ जाते है और tubelight ₹200 तक कि आ जाती है।
- LED बल्ब और Tubelight लगवाने से कम गर्मी होती है कमरे में और Room को ठंडा रखती है।
- LED बल्ब ये काफी लम्बे टाइम तक चलते है आपको बार बार बदलने कि प्रॉब्लम नहीं होती।
प्रधानमंत्री उजाला योजना कि लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- सबसे पहले योजना कि Official Website पर जाएं।
- फिर अब Home Page पर UJALA Dashboard का सेक्शन Open करें।
- इसके बाद वहाँ से State and Distribution Centre सेलेक्ट करें।
- अब आप “Beneficiary List” में अपना Name, Electricity Bill Connection ID and Mobile Number डालकर देख सकते है।
PM Ujala Yojana का Staus कैसे चैक करें?
- Ujala Yojana Status Check करने के लिए, First of All आपको योजना कि Official Website पर जाना है।
- उसके बाद “Track Status” या Dashboard पर क्लिक करें।
- फिर अब State and District को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अब Submit के बटन पर क्लिक करें।
Pradhan Mantri Ujala Yojana का उद्देश्य
पीएम उजाला योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 May 2015 में कि थी। इस योजना कि फुल फॉर्म Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All। इस योजना का संचालन Energy Efficiency Services Limited (EESL ) के माध्यम से किया जाता है।
यह एक ऐसी सरकारी कंपनी है जो Ministry of Power के अंतर्गत Work करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को बहुत ही कम दामों पर LED बल्ब व ट्यूबलाइट उपलब्ध करवाना है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है | जिससे बिजली का इस्तेमाल कम हो और ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा हो। LED बल्ब जल्दी ख़राब नहीं होते यह लम्बे समय तक चलते है और ये बल्ब लगवाने से गर्मी कम होती।
Frequently Asked Questions
Ans. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो को कम कीमत पर LED बल्ब , ट्यूबलाइट , और पंखे उपलब्ध करवाना है। जिससे बिजली कि खपत कम हो और ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा हो।
Ans. योजना के अंतर्गत LED बल्ब (9W ) का और LED ट्यूबलाइट (20W ) , BLDS Fans 50W दिए जाते है।
Ans. LED बल्ब कि कीमत (9W ₹50 to ₹100 ), LED ट्यूबलाइट (20W ₹250 to ₹300 ) और पंखे (₹1100 to ₹1300) तक के रेट है।
Ans. लाभार्थी का Aadhar Card पिछले महीने का Electricity Bill और Consumer Number of Electricity Connection चाहिए होगा।
Ans. जी हाँ All Products कि Warranty दी जाती है। LED बल्ब कि वारंटी 3 साल , ट्यूबलाइट 3 साल और पंखा 4 साल।