Samagra Portal Madhya Pradesh क्या है, जानिए पूरी जानकारी

Samagra Portal मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2010 में Launch किया हुआ एक Online Portal है। जो की  मध्यप्रदेश राज्य के नागरिकों को पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, वार्ड व कॉलोनी, शिक्षा एवं अन्य  Government Scheme की सभी Information देता है। मध्यप्रदेश राज्य के नागरिको को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिले। समग्र आईडी के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिक Portal पर Registered होते है और नागरिको द्वारा दिया गया Data Government के पास रेजिस्टर्ड होता है। अगर आप भी मध्यप्रदेश राज्य के निवासी है और अभी तक Samagra Portal पर Registration नहीं किया है , तो आज ही रजिस्टर करें। 

एमपी समग्र पोर्टल Overview 

SubjectDescription
Name of the portal Samagra Portal
Launching Year 2010
BeneficiaryCitizens of Madhya Pradesh 
ObjectiveTo create a database of families and their members living in the state, and to provide them with the benefits of the government scheme. 
Who started itMadhya Pradesh Government
Benefits Scholarships are provided to students for their education.
How to registered Use the online registration method. 
Official Websitehttps://samagra.gov.in/
Helpline Number0755-2700800

MP Samagra Portal 2025 Eligibility Criteria 

  • नागरिक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • परिवार में All members के Documents होने चाहिए। 
  • Aadhaar Card होना जरुरी है।  
  • परिवार में जितने भी members है सभी जीवित होने चाहिए और वे किसी और समग्र आईडी में Include नहीं होने चाहिए।

Samagra Portal MP Online Registration 2025

  1. सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की Official Website पर जाएं। 
  2. अब वेबसाइट के Homepage पर बॉक्स में “समग्र में परिवार प्रवासन के लिए अनुरोध दर्ज करें” के text पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद अब “समग्र परिवार आईडी दर्ज करें” और “समग्र सदस्य आईडी दर्ज करें”। 
  4. अब Captcha Code Enter करें। 
  5. इसके बाद अब फिर से “समग्र आईडी दर्ज करें” और समग्रह सदस्य आईडी दर्ज करें फिर अब समग्र में Registered मोबाइल नम्बर डालें। 
  6. अब मोबाइल नम्बर डालने बाद OTP Generate होगा। 
  7. OTP Verification के बाद समग्र परिवार आईडी की Information Show होगी। 
  8. अब फॉर्म में आपको 3 Section दिखेंगे। First Section में आपको अपनी Personal Details Fill करनी  है। Second में आपको अपने Family members की details fill करनी है और Third में Migration Option होगा। 
  9. अब आपको First Section में अपनी Personal Information भरें। जैसे – Samagra Family ID, Samagra Member ID, Date Of Birth आदि। 
  10. Second Section में Samagra Member ID, Name of Member, Age, Gender, Marital Status, जानकारी भरें।
  11. Third Section में 3 Option होंगे तीनों में से किसी को Choose करें। पहला है अलग जिले में प्रवास के लिए। दूसरा है उसी जिले में प्रवास के लिए , तीसरा है समान स्थानीय निकाय में प्रवास के लिए। 
  12. अब अपने documents की copy upload करें और आगे बढ़े के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  13. अब अपनी भरी हुई डिटेल्स एक बार ध्यान से check कर लें, और फिर आगे बढ़े के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  14. अब Registered समग्र आईडी का Aadhaar Card के जरिए ई प्रमाणीकरण आप 2 Methods से कर सकते है। पहला OTP द्वारा और दूसरा Biometric द्वारा। 
  15. अब आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर है उस नंबर पर OTP भेजा जायेगा। 
  16. OTP Verify करें क्लिक करने पर परिवार विस्थापन का अनुरोध दर्ज कर,
  17. संबंधित ग्रामपंचायत /वार्ड को भेज दिया जायेगा और आवेदक द्वारा अनुरोध की प्रति Download की जा सकेगी। 

Samagra Portal Login कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको SPR समग्र पोर्टल की Official Website पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Login या Sign in का बॉक्स मिलेंगे उस पर क्लिक करें। 
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको Username और Password डालें। 
  • Username यह आपकी समग्र आईडी या email id हो सकती है। 
  • अब Login बटन पर क्लिक करें। 

Samagra Portal MP Online eKYC

Samagra Portal eKYC एक Digital Process है। समग्र पोर्टल eKYC की फुल फॉर्म Electronic Know Your Customer है। यह एक ऐसा process है जिसके द्वारा किसी Person की पहचान को Online Verify किया जा सकता है।  बिना किसी कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता के यह एक Fast , Safe , Convenient Way है। यह आईडी 9 अंको की होती है , जो मध्यप्रदेश हर व्यक्ति और परिवार को प्रदान की जाती है। समग्र पोर्टल ekyc MP का मतलब है Samagra Portal ID को Aadhaar Card से Link करना। 

Shiksha Samagra Portal क्या है? 

शिक्षा समग्र पोर्टल एक Online Monitoring System है , जिसमे की Pree-Nursery से Class 12th तक School Education System समग्र निगरानी के लिए बनाई गई है। इसका उद्देश्य School Education के Result में बदलाव लाना है। इस पोर्टल के जरिए विद्यार्थी Education , Scloarship से Related information जान सकते है। यहाँ से Students Digital Report Card भी ग्रहण कर सकते है। 

MP समग्र पोर्टल FAQs

Q1. समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची डाउनलोड से आप क्या समझते है ?

Ans. SPR Samagra Portal पात्रता पर्ची डाउनलोड का मतलब Madhya Pradesh सरकार द्वारा जारी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रता पर्ची को Online Download कर सकते है। 

Q2. परिवार की समग्र ID कैसे खोले ?

Ans. सबसे समग्र पोर्टल पर जाएं फिर आपको वेबसाइट के Homepage पर नागरिक सेवाओं का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

Q3. समग्र पोर्टल आईडी क्या है ?

Ans. समग्र पोर्टल पर हर परिवार और सदस्य को Specific Identification Number मिलता है। यह आईडी परिवार और सदस्य के details जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाति, व्यवसाय, आय, आदि को पोर्टल पर Store करने में मदद करती है।

Q4. समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश क्या है?

Ans. समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गई एक Online Service है। इसका उद्देश्य राज्य में रहने वाले परिवारों और उनके सदस्यों को Database बनाना है। 

Leave a Comment

Updates On WhatsApp