Palanhar Yojana 2025: बच्चों का पालन-पोषण के लिए सरकार देती है ₹2500 हर महीने

Palanhar Yojana Rajasthan सरकार द्वारा चलाई गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार अनाथ और विकलांग बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है या जिनके माता-पिता नहीं है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्‍चों को सामाजि‍क मुख्‍यधारा में शाम‍िल करना और उन्हें बेहतर भविष्‍य प्रदान करना है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय ₹1.20 लाख़ से कम होनी चाहिए और उनकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 18 साल होनी चाहिए। इस योजना के तहत सरकार ऐसे बच्चों को ₹1500 से ₹2500 तक की सहायता राशि देती है। 

पालनहार योजना राजस्थान Overview 

इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस लेख में आपको क्या-क्या जानकारी मिलने वाली है। 

विषयविवरण 
योजना का नाम    Palanhar Yojana 
Launching Year  8 February 2005
पालनहार योजना के लाभार्थीअनाथ बच्चे 
उद्देश्य ऐसे बच्‍चों को सामाजि‍क मुख्‍यधारा में शाम‍िल करना और उन्हें बेहतर भविष्‍य प्रदान करना है |
Benefitsबच्चों को स्कूल जाने और अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है |
Application ProcessOnline and Offline (Both Method Can Apply)
Official Website https://sso.rajasthan.gov.in/

Eligibility and Criteria of Palanhar Yojana 

नीचे अब हम इस लेख में बतांएगे की योजना इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र है।  

  • इस योजना के लाभार्थी अनाथ बच्चें है मतलब जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। 
  • इस योजना के पात्र विधवा महिला के बच्चें भी है , ऐसी विधवा महिला जिनकी वार्षिक आय सरकार द्वारा तय की गई सीमा से कम हो। 
  • तलाकशुदा महिलाओ के बच्चें भी इस योजना के पात्र है। 
  • वह बच्चें भी इस योजना के पात्र है जिनके माता-पिता की मानसिक व शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चें का पालन-पोषण करने में असमर्थ है। 
  • जिन बच्चों के माता-पिता HIV या AIDS से प्रभावित है , वह बच्चें भी इस योजना के पात्र है। 
  • बच्चें की उम्र 1 से 18 साल के बीच होनी चाहिए। 

पालनहार योजना के जरुरी दस्तावेज़

इस लेख में हम जानेंगे कि क्या-क्या जरुरी दस्तावेज़ है इस योजना में आवेदन करने के लिए।

  1. Child’s Birth Certificate
  2. Child’s Aadhaar Card 
  3. Guardian’s Aadhaar Card 
  4. Residence Proof of Guardian 
  5. Passport Size Photos of Child 
  6. Bank Passbook / Account Details of Guardian 
  7. Certificate Proving Child is Orphan
  8. Caste Certificate 

Online Apply for Palanhar Yojana 

आइए इस लेख में जानते है कि इस योजना में आप Online Apply कैसे कर सकते है।  

  • सबसे पहले SSO Rajasthan Portal  पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Registered Here का बॉक्स होगा उस पर क्लिक करें।  
  • अब आप Govt Employee है , तो Employee के बॉक्स पर करें। अगर नहीं है तो Citizen Udhyog के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब Jan Aadhaar के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • फिर अब Jan Aadhaar ID या Enrollment Number भरें। 
  • Registration करने के बाद पालनहार सेवा चुनें। 
  • अब आपके सामने पालनहार योजना फॉर्म Open हो जायेगा। आप Palanhar Yojana form pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर अब बच्चें और पालनहार की All Information Fill करें। 
  • इसके बाद अब Important Documents Scan करके Upload करें। 
  • अब Form पूरा भरने के बाद के सभी चीज़े अच्छे से चैक कर लें और अब Submit के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • Form Submit करने के बाद आपको एक Application Number या Receipt मिलेगी उसे सम्भाल कर रखें। 

Rajasthan Palanhar Yojana Status Check (पालनहार योजना के पैसे कैसे देखें?)

  1. सबसे पहले योजना के Online Portal पर जाएं। 
  2. फिर Select Type के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद फिर Application Status के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  4. फिर अब अपनी Application ID भरें। 
  5. उसके बाद अब Jan Aadhaar ID भरें। 
  6. फिर अब Captcha Code भरें। 
  7. इसके बाद अब नीचे Get Status के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  8. अब आप अपना स्टेटस चैक कर सकते है। 

पालनहार योजना में बढ़ाई गई राशि 2025 

Palanhar Yojana अनाथ व व‍िशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों का पालन-पोषण और श‍िक्षा के ल‍िए शुरू की गई एक योजना है | जिसका उद्देश्य ऐसे बच्चों का भविष्य उज्वल करना है। पालनहार योजन के अंतर्गत राजस्थान सरकार 6 साल तक के बच्चों को 1500 रुपए तक कि सहायता राशि देती है और 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को सरकार 2500 रुपए तक कि सहायता राशि देती है। बच्चा राजस्थान का स्थाई निवासी या तो वो फिर 3 साल से भी ज्यादा समय से वहाँ रह रहा हो। अधिक जानकारी के लिए पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर संपर्क करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. पालनहार योजना क्या है ? (palanhar yojana kya hai?)

Ans. पालनहार योजना अनाथ व व‍िशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों का पालन-पोषण और श‍िक्षा के ल‍िए शुरू की गई एक योजना है |

Q2. विकलांग पालनहार योजना के तहत बच्चें के आयु सीमा कितनी है ?

Ans. इस योजना के अंतर्गत बच्चें की उम्र ज्यादा से ज्यादा 18 तक होनी चाहिए। 

Q3. राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत बच्चों को कितनी सहायता राशि सरकार देती है ?

Ans. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार 6 साल तक के बच्चों को 1500 रुपए और 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को 2500 रुपए हर महीने देती है। 

Q4. पालनहार योजना कब शुरू हुई ? (Palanhar Yojana kab shuru hui?)

Ans. इस योजना कि शुरुआत 8 February 2005 में लागू कि गई थी। 

Leave a Comment

Updates On WhatsApp