Meri Fasal Mera Byora 2025: मेरी फसल मेरा ब्यौरा Last Date

Meri Fasal Mera Byora Haryana Sarkar ने 8 August 2019 में शुरुआत की थी। यह योजना देश के किसानों के लिए चलाई गई है , यह एक Online Digital Platform है। अगर आप कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है , तो इस योजना के पोर्टल पर Crop Registration करवाना आवश्यक है। इस योजना में आवेदन करने की Last Date 31 August है। ऐसे में अब जिन किसानों ने Registration नहीं करवाया है , वह जल्द से जल्द से आवेदन करें। इस योजना के अंतर्गत खरीफ़ फसलों का Registration हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत सिर्फ Portal पर Registered किसान की ही फसल खरीदी जाएगी। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2025: Overview of MFMB Haryana

Subject Description 
Name of the scheme Meri Fasal Mera Byora Haryana 
Launching Year 8 August 2019
Beneficiary Indian Farmers 
Objective To provide all government facilities and information to farmers in one place.
Benefits The scheme provides farmers with weather-related information, such as rainfall, temperature, and humidity.
Who started it Haryana Government.
Application ProcessOnline and Offline (Both methods can apply)
Toll-Free Number 1800 180 2117 
Official Website https://fasal.haryana.gov.in/

Eligibility and Criteria of Meri Fasal Mera Byora Portal Haryana

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • किसान की उम्र कम से कम 18 साल से तो ज्यादा होनी चाहिए। 
  • किसान के पास उसका Aadhaar Card और एक Mobile Number होना अनिवार्य है।
  • किसान खुद खेती करता हो। 
  • किसान की जमीन हरियाणा में होनी चाहिए। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2025: Required Documnets 

  1. Aadhaar Card 
  2. Aadhaar Card of Family Mambers 
  3. Bank Details
  4. Land Related Documents 
  5. Passport Size Photos 
  6. Mobile Number

Meri Fasal Mera Byora Online Registration (मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक)

यदि आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें? जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को देखें:

  • Meri Fasal Mera Byora Registration करने के लिए, सबसे पहले योजना के Digital Platform पर जाएं। 
  • फिर अब वेबसाइट के Homepage पर (मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसान पंजीकरण) Click Here लिखा होगा उस बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • Meri Fasal Mera Byora Panjikaran के बाद अब Family Identification Number या Aadhaar Number दोनों में से कोई एक ऑप्शन Choose करें। 
  • फिर अब Aadhaar Choose करने पर Aadhaar Verify करें और OTP प्राप्त करें। 
  • इसके बाद अब अपना Registered Mobile Number और Captcha Code भरें। 
  • फिर अब Login के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • फिर अब Rogistration Form ओपन हो जायेगा , इसके बाद Form में मांगी हुई सारी Imformation fill करें।
  • इसके बाद अब All Documents Upload करें। 
  • अब एक बार फिर से अपनी सारी Details चैक कर लें और Submit के बटन पर क्लिक करें। 
  • फॉर्म Submit करने के बाद आपको Registration Number मिलेगा , उसे सम्भाल कर रखें। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा Status Check

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस चेक (MFMB Haryana) करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स देखें:

  1. सबसे पहले PM Kisan Fasal Haryana की Official Website पर जाएं। 
  2. फिर वेबसाइट के Homepage पर नीचे जाएं। वहाँ Farmer Corner के सेक्शन में नीचे First line में 4th  नंबर पर Know Your Status के बटन पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद वहाँ अपना Registration Number Enter करें और फिर Captcha Code Enter करें। 
  4. फिर अब OTP प्राप्त करें 
  5. अब आप अपना Status स्क्रीन पर देख सकते है। 

Meri Fasal Mera Byora Login (मेरी फसल मेरा ब्यौरा लॉगिन)

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा। 
  • फिर अब वेबसाइट के Homepage पर Farmer / Reg./Login Not Yet Registered नीचे Click Here लिखा होगा उस बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • अब आप किसान लॉगिन के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब अपना Mobile Number या Password डाले या Registration Number भरें। 
  • अब Details भरने के बाद Login के बॉक्स पर क्लिक करें। यदि आपकी फसल किसी आपदा में करब हो गयी है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही PM Bima Fasal Yojana के लिए अप्लाई करें।

Meri Fasal Mera Byora Last Date 2025 

यह एक Online Digital Platform है। अगर आप कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो योजना के पोर्टल पर Crop Registration करवाना आवश्यक है। इस योजना में आवेदन करने की Last Date 31 August है। ऐसे में अब जिन किसानों ने Registration नहीं करवाया है , वह जल्द से जल्द से आवेदन करें।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा पोर्टल के लाभ

  1. सरकारी योजनाओ का लाभ जैसे मुआवजा, फसल बीमा, अनुदान आदि डायरेक्ट किसानों के Account में ट्रांसफर किया जाता है। 
  2. लाभार्थी घर बैठे Online आवेदन कर सकता अपने Smart phone या Laptop के द्वारा। 
  3. लाभार्थी अपने नजदीकी Common Service Centre जाकर भी Registration करवा सकता है। 
  4. MSP न्यूतम समर्थन मूल्य फसल की खरीद में बिचौलिया की भूमिका खत्म हुई। 
  5. किसानों को अपनी फसल की सही Details ऑनलाइन Recorded करने के Faicility मिलती है। 
  6. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा (जैसे, बाढ़, सूखा, आदि) के कारण फसल खराब होने पर सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाता है।
  7. किसानों को Enter Crop Details करने से किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलता ह। जिससे उन्हें फसल नुकसान की स्थिति में आर्थिक सहायता दी जाती है। 
  8. यह योजना किसानों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में मदद करती है, जिससे उन्हें अपनी फसल को अच्छे रेट में बेच सके।

Meri Fasal Mera Byora E-kharid 

“ई-खरीद” हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक और नई पहल है। जो की किसानों भाइयों द्वारा बेची जाने वाली फसलों को Online खरीद के Process को सुविधाजनक बनाती है। यह एक Online Registration System है, जो किसानों को Government Scheme का लाभ उठाने में काफी मदद करती है। 

Meri Fasal Mera Byora Print क्या है? 

यह एक Online Digital Platform है। इसके अंतर्गत प्रिंट का अर्थ , जब किसान अपनी Register Crop Details Online करने के बाद किसान को वह एक Printout के रूप में मिलता है। यह Printout किसान के पास एक Proof के रूप में रहता है क्युकि उसने अपनी फसल की Details सरकार को दे दी है। यह Printout इस योजना के Registration Process का काफी Important Part है। 

Frequently Asked Questons: Meri Fasal Mera Byora

Q1. मेरी फसल मेरा ब्यौरा Payment Status क्या है?

Ans. जब किसान अपनी फसल किसी सरकारी मंडी में Sell करते हैं, तो इस पोर्टल के द्वारा Payment का Process शुरू होता है। “Payment Status” का विकल्प आपको यह जानने में मदद करता है कि किसान द्वारा बेची गई फसल के लिए भुगतान की स्थिति क्या है।

Q2. मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास का क्या meaning है?

Ans. Meri Fasal Mera Byora गेट पास का अर्थ यह है की जिसके द्वारा किसान अपनी फसलों को मंडियों में ले जाने के लिए Online Registration करते हैं। 

Q3. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण हरियाणा कैसे चैक करें?

Ans. योजना की Official Website पर जाएं फिर Ragistration Status के link पर क्लिक करें। 

Q4. मेरी फसल मेरा ब्यौरा लिस्ट क्या है?

Ans. इस लिस्ट में Registered होने से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत-सी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है। जैसे कि फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, आदि। 

Q5. मेरी फसल मेरा ब्यौरा लास्ट डेट 2025 क्या है?

Ans. इस योजना की लास्ट डेट 2025 में खरीफ सीजन के लिए 31 अगस्त 2025 है।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp